भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा सोमवार को यहां भारत अर्जेंटीना व्यापार मंच की बैठक को संबोधित करते हुए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने कहा कि उनका देश विश्वस्तरीय ढांचा तैयार करने के लिए भारी निवेश कर रहा है.
ये भी पढ़ें-एपीवाई, एनपीएस अपनाने वालों की संख्या मार्च अंत तक 2.72 करोड़ पहुंचने की उम्मीद: पीएफआरडीए
आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए अर्जेंटीना ने भारत को निवेश का न्योता दिया - राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री
नई दिल्ली: दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना ने भारत से उसके अक्षय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र में निवेश को आमंत्रित किया है. अर्जेंटीना ने कहा है कि इससे दोनों देशों के आर्थिक रिश्ते मजबूत होंगे.
मैक्री ने कहा, ''आपका अर्जेंटीना में हार्दिक स्वागत है. यदि हम मिलकर काम करते हैं तो संभावनाएं असीमित हैं. मैक्री ने कहा कि भारत उसके कृषि, अक्षय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र में निवेश कर सकता है. इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि दोनों देशों के पास द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के काफी अवसर हैं.
प्रभु ने कहा, ''अर्जेंटीना कृषि क्षेत्र में अगुवा है और हम इस क्षेत्र में उसके साथ सहयोग बढ़ाना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के पास आईटी और फार्मा क्षेत्रों में अच्छी विशेषज्ञता है. भारत और अर्जेंटीना के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2017-18 में 2.94 अरब डॉलर रहा. यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में तीन अरब डॉलर रहा था.
(भाषा)