दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी वार्ता का समर्थन करता है अमेरिका : वेल्स - america on kashmir

पाकिस्तान मामलों के विदेश विभाग के उप सहायक मंत्री इरविन मसिंगा के साथ बैठक के बाद दक्षिण और मध्य एशिया के कार्यवाहक सहायक मंत्री एलिस जी. वेल्स ने कहा है कि अमेरिका कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी वार्ता का समर्थन करता है.

इरविन मसिंगा ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 7, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:09 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और अन्य संबंधित मुद्दों पर सीधी वार्ता का समर्थन करता है ताकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव कम हो सके.

यूएस काउंसिल ऑफ मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशंस के नेताओं की यहां पाकिस्तान मामलों के विदेश विभाग के उप सहायक मंत्री इरविन मसिंगा के साथ बैठक के बाद दक्षिण और मध्य एशिया के कार्यवाहक सहायक मंत्री एलिस जी. वेल्स ने यह जानकारी दी.

वेल्स ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि बैठक के दौरान अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता का समर्थन करता है.

वेल्स ने ट्वीट किया, अमेरिका, कश्मीर और अन्य संबंधित मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी वार्ता का समर्थन करता है और उप सहायक मंत्री मसिंगा की हाल में यूएससीएमओ नेतृत्व के साथ बैठक के दौरान इस संदेश पर जोर दिया गया.

पढ़ें- अमेरिका दौरे पर जाएंगे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी, ट्रंप से करेंगे मुलाकात

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के उच्चायुक्त को निष्कासित करते हुए राजनयिक संबंधों को कमतर किया है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details