सल्वाडोर : अल सल्वाडोर एवं ग्वाटेमाला में आए उष्णकटिबंधीय तूफान 'अमांडा' के कारण हुई बारिश की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लापता हो गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि तूफान और बारिश के कारण बड़े पैमाने पर हुई बर्बादी से हजारों लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच आश्रय गृहों में जाने को मजबूर हो गए हैं.
अल सल्वाडोर के आंतरिक मामलों के मंत्री मरीनो दुरान ने बताया कि लगभग सात हजार लोगों को 153 आश्रय गृहों में भेजा गया है .
उन्होंने बताया कि आंधी एवं बारिश के कारण देश के पश्चिमी हिस्से में भूस्खलन होने एवं बाढ़ आने की घटना हुई. इससे पहले करीब 900 घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.