हैदराबाद : कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की कामयाबी देख टीवी पर कॉमेडी शो का जॉनर बढ़ता जा रहा है. अब टीवी पर कॉमेडी शो की भरमार है. इसकी पहुंच अब बड़े पैमाने पर अमेजन मिनी टीवी (Amazon miniTV) पर पहुंच गई है. दरअसल, अमेजन मिनी टीवी खुद का नया कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’ (Case Toh Banta Hai) लाए हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस शो में कोर्ट रूम में कॉमेडी हाउस तैयार किया गया है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स पर कटघरे में खड़ा कर इल्जाम थोपे जाएंगे. एक्टर रितेश देशमुख, वरुण शर्मा और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला (Kusha Kapila) नजर आने वाले हैं. इस कोर्ट कॉमेडी शो में रितेश और वरुण सरकारी वकील और डिफेंस लॉयर के किरदार में नजर आएंगे, जबकि कुशा बतौर जज दिखेंगी.
रिलीज हुई ट्रेलर में रितेश, वरुण और कुशा सेलेब्स के केस से कैसे निपट रहे हैं, देखा जा रहा है. ट्रेलर में वरुण धवन, करीना कपूर खान, करण जौहर, सारा अली खान, अनिल कपूर, रोहित शेट्टी और बादशाह जैसे सितारे कटघरे में हैं. यूं तो ये कोर्टरूम ड्रामा है, लेकिन इस कोर्टरूम को आप हंसी का कोर्टरूम बनते हुए देखेंगे.
रितेश ने इस रोल पर बोलते हुए कहा है, 'मैंने पहले भी कई प्रोजेक्ट किए हैं, जो कॉमेडी जॉनर के अंदर आते हैं, लेकिन ‘केस तो बनता है’ काफी खास प्रोजेक्ट है. इस शो का कॉन्सेप्ट काफी मजेदार है. यह एक धमाकेदार केस है जिसमें ढेर सारा मसाला है'.