नई दिल्ली :बॉलीवुड में बुलंदियों को छू रहे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कामयाबी का सफर उस वक्त थम गया था, जब उनके निधन की खबर सामने आई थी. सुशांत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे थे और उनकी फैंस की लिस्ट भी लंबी होती जा रही थी, लेकिन उनका अचानक जाना उनके चाहनेवालों की आखों में आंसू दे गया. 21 जनवरी 1986 यह वो तारीख है, जब सुशांत ने इस दुनिया में कदम रखा था. अब वह इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 14 जून 2020 को उनके निधन की खबर ने सबको झकझोर दिया था. सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी (21 जनवरी) के मौके पर 'Who Killed SSR?' नामक किताब जारी होने जा रही है. इस किताब को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार (21 जनवरी) को नई दिल्ली में लॉन्च करने वाले हैं.
इस बाबत सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ऑफिशियल ट्वीट जारी कर लिखा है, 'आज शाम 4 बजे, मैं नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में श्री अय्यर की नई किताब 'हू किल्ड सुशांत सिंह राजपूत?' का विमोचन करूंगा, सीबीआई से सच सामने लाने के लिए कहने का समय आ गया है, ऐसा न हो कि हमें कोर्ट जाना पड़े'.
बता दें, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की मांग कर रहे हैं. इस बाबत उन्होंने कई ट्वीट जारी किए थे. वहीं, बीजेपी ने नेता ने एक्टर को जहर देकर मारने की भी बात अपने एक ट्वीट में कही थी.