Welcome 3 की रिलीज डेट के साथ नए टाइटल का एलान, जानें कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म - क्रिसमस 2024
Welcome 3: 'वेलकम' के अगले सीक्वल का टाइटल क्या होगा और यह कब रिलीज होगी? आइए जानते हैं इसके बारे में...
Etv Bharat
By
Published : Aug 16, 2023, 11:27 AM IST
|
Updated : Aug 16, 2023, 11:43 AM IST
मुंबई:'वेलकम', 'वेलकम बैक' के बाद मेकर्स फिल्म के अगले सीक्वल में जुट गए हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म के मेन कास्ट का खुलासा किया. वहीं अब फिल्म का तीसरे भाग का नाम सामने आया गया है. मेकर्स ने वेलकम-3 के शीर्षक का खुलासा किया है. साथ ही, फिल्म के रिलीज डेट भी लॉक कर दिया है.
बुधवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'वेलकम 3' का अपडेट साझा किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के टाइटल के बारे में भी जानकारी दी है. तरण आदर्श के अनुसार, फिरोज ए नाडियाडवाला ने 'वेलकम 3' के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक कर दिया है. 'वेलकम टू द जंगल', वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरे स्टॉलमेंट का टाइटल होगा. प्रोड्यूसर फिरोज ए नाडियाडवाला ने 2024 में क्रिसमस के मौके पर फैमिली एंटरटेनर को लाने का फैसला किया है.
इससे पहले, 'धमाल' एक्टर अरशद वारसी ने फिल्म मेकिंग और 'वेलकम 3' की लीड एक्टर्स के बारे में खुलासा किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरशद वारसी ने फिल्म में अपनी एंट्री की पुष्टि की. उनके साथ संजय दत्त और अक्षय कुमार भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे.
वेलकम-3 में कौन-कौन सी एक्ट्रेस होगीं, इसकी भी जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और दिशा पटानी नजर आ सकती हैं. वहीं, इस फिल्म को डायरेक्ट कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान करेंगे. हालांकि इस पर मेकर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वेलकम की बात करें तो यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद फिरोज नाडियाडवाला इसका अगला सीक्वल 2015 में वेलकम बैक के बड़े पर्दे पर उतरे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.