नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की देशव्यापी 'भारत जोड़ो यात्रा' का सफर बीते तीन महीने से भी ज्यादा समय से जारी है. इस यात्रा में देश से बड़ी-बड़ी राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां जुड़ चुकी हैं. अब मंगलवार (24 जनवरी) को बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने इस यात्रा में राहुल गांधी का हाथ थामा लिया है. राहुल की यात्रा इन दिनों जम्मू में सफर तय कर रही है.
देश प्यार से चलता है नफरत से नहीं- उर्मिला
सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान (बॉलीवुड के तीनों खान) संग काम कर चुकी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भारत जोड़ो यात्रा में जम्मू कश्मीर से जुड़ीं. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दी. इस वीडियो को शेयर कर उर्मिला ने लिखा है, 'एकता, आत्मीयता, समानता और भाईचारे के लिए चलो'.
एक्ट्रेस ने पहले ही किया था एलान
वहीं, यात्रा में शामिल होने से पहले उर्मिला ने ट्वीट भी किया था, जिसमें रंगीला फेम एक्ट्रेस ने लिखा था, 'इस कड़ाके की सर्दी में, मैं आपको जम्मू से संबोधित कर रही हूं, अब से थोड़ी देर में, मैं यात्रा में शामिल हो रही हूं, भारतीय एकता वह भावना है, जिसे इस यात्रा के दौरान साथ ले जाया गया है, हम सभी ने इस भारत का निर्माण किया है और हमने इसे बढ़ने में मदद करनी है, मेरे लिए, यह यात्रा राजनीति से ज्यादा समाज के लिए है, दुनिया प्यार से चलती है, नफरत से नहीं'.
लोकसभा चुनाव हार चुकी हैं एक्ट्रेस
बता दें, साल 2019 के आम चुनाव में उर्मिला मातोंडकर ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार उत्तरी मुंबई से चुनाव लड़ा था. आम चुनाव 2019 में उर्मिला बीजेपी के गोपाल शेट्टी से हार गई थीं. यह पहली बार था, जब उर्मिला बतौर कांग्रेस सदस्य राजनीति में उतरी थी. तब से एक्ट्रेस कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं.
ये भी पढे़ं : Rahul Gandhi Marriage: अपनी शादी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया बड़ा खुलासा