हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की मच अवेटेड स्पाई एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज की दहलीज पर खड़ी है. बीती कुछ फिल्मों से फ्लॉप चल रहे सलमान खान को 'टाइगर 3' से बड़ी उम्मीदें हैं. यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की नजर 'टाइगर 3' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी है. 'टाइगर 3' को लेकर अटकलें हैं कि यह ओपनिंग डे यानी दिवाली के दिन 100 करोड़ का बंपर बिजनेस करेगी. यह आंकड़ा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस का है. वहीं, फिल्म एक हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा कमाने जा रही है.
पहले हफ्ते का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म टाइगर 3 पहले सप्ताह मोटा कलेक्शन करने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपने पहले हफ्ते में 330 करोड़ का कलेक्शन करेगी. टाइगर 3 की कमाई का यह आंकड़ा 8 दिनों का है. गौरतलब है कि फिल्म ने पांच दिनों में 3 लाख से ज्यादा टिकटें ए़डवांस बुकिंग में सेल कर 12.43 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इधर, फैंस के बीच टाइगर 3 को लेकर तगड़ा क्रेज दिख रहा है.