हैदराबाद : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 ने दिवाली के दिन (12 नवंबर) रिलीज होकर थिएटर्स में धमाका मचा दिया. टाइगर 3 ने पहले ही दिन छप्परफाड़ कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर स्पाई एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार दस्तक दी है. सलमान खान के करियर की टाइगर 3 सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. टाइगर 3 ने पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग कर थिएटर्स में धमाका कर दिया है. वहीं, अब फिल्म अपने पहले सोमवार (13 नवंबर) को बहुत कम कलेक्शन करने जा रही है.
टाइगर 3 का 2 दूसरे दिन का कलेक्शन
गौरतलब है कि शुरुआती आकड़ों में सलमान खान ने दिवाली के दिन 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. सलमान खान के करियर की टाइगर 3 सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. टाइगर 3 दिवाली के दिन रिलीज हुई थी. वहीं, दिवाली के अगले दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म ट्रेड एनालिसिस साइट सैकनिल्क के अनुसार, टाइगर 3 के दूसरे दिन का अनुमानित कलेक्शन महज 10.78 करोड़ रुपये का है, यानि फिल्म दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है.