दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sushant Singh Rajput Pet Dog Death : सुशांत के बर्थडे से पहले पालतू कुत्ते की मौत, रिया चक्रवर्ती संग हुआ ये 'हादसा' - रिया चक्रवर्ती

Sushant Singh Rajput Pet Dog Death : सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे से चार दिन पहले उनके पालतू कुत्ते फज का निधन हो गया और इधर रिया चक्रवर्ती एक हादसे का शिकार होने से बच गईं.

Sushant Singh Rajput Pet Dog Death
सुशांत सिंह राजपूत

By

Published : Jan 17, 2023, 5:16 PM IST

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन साल होने जा रहे हैं. सुशांत 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गये थे. इस खबर से सुशांत के फैंस सदमे में आ गये थे और आज भी एक्टर को याद करते हैं. इस बीच खबर आई है कि सुशांत सिंह के जाने के ढाई साल बाद उनके पालतू कुत्ते फज की मौत हो गई है. यह दुखद जानकारी सुशांत की बहन ने दी है. सुशांत की बहन प्रियंका सिंह भाई के निधन के बाद उनके फैंस के लिए अपडेट साझा करती रहती हैं. बता दें, सुशांत के जन्मदिन (21 जनवरी) से 4 दिन पहले यह दुख खबर आई है. इधर, रिया भी एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची हैं.

सुशांत की बहन का मार्मिक पोस्ट

सुशांत की बहन प्रियंका ने इस दुखभरे पोस्ट में सुशांत के साथ उनके पालतू डॉग फज की यादगार तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर प्रियंका ने लिखा है, बहुत दिन हो गए फज..तुम अपने दोस्त के पास स्वर्ग में जा चुके हो, मैं भी जल्द ही आऊंगी' तब तक के लिए...दिल टूट चुका है'. प्रियंका के इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस ने फज की मौत पर शोक व्यक्त किया है.

लाखों फैंस के फिर टूटे दिल

सुशांत के फैंस इस दुखद खबर पर मार्मिक और रुला देने वाले कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, पहले सुशांत और अब फज के जाने से फिर से मेरे दिल के हजारों टुकड़े हुए'. एक अन्य फैन ने लिखा है, 'यह खबर सुनकर दिल बुरी तरह टूट चुका है'. सुशांत के ऐसे ही कई फैंस हैं जो इस खबर पर दुख प्रकट कर रहे हैं.

गिरते-गिरते बचीं सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती

इधर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती एक सैलून में जाते गिरते-गिरते बची हैं. दरअसल, रिया का ध्यान पैपाराजी की वजह से भटक गया और उनका बाया पैर सीढ़ियों पर जा अटका और वह गिरते-गिरते बचीं.

ये भी पढे़ं : Evelyn Sharma Pregnant : फर्स्ट डिलीवरी के 1 साल बाद फिर प्रेग्नेंट हुई रणबीर कपूर की ये एक्ट्रेस, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details