मुंबई :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान बहुत जल्द फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इससे पहले वो सोशल मीडिया पर खुद को खूब एक्टिव रख रही हैं. सुहाना खान रोजाना तो नहीं लेकिन समय-समय पर सोशल मीडिया पर दस्तक देकर अपने फैंस के दिल धड़का देती हैं. इस स्टार किड को पता है कि फैंस की संख्या कैसे बढ़ानी है और कैसे उनका ध्यान अपनी ओर खींचना है. सुहाना खान ने एक बार फिर वही काम किया है, जिसके लिए अब वह मशहूर होती जा रही हैं. सुहाना खान ने हॉट रेड रंग की स्ट्रैपलेस कोरसेट ड्रेस में अपनी क्लोजअप तस्वीर शेयर कर फैंस के दिल धड़का दिए हैं.
इस तस्वीर पर अब सुहाना खान के फैंस और सेलेब्स की बाढ़ आ गई है. अभी कुछ मिनट पहले ही सुहाना खान ने अपनी फोटो गैलरी से छांटकर यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर डाली है, जिसपर एक लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और लाइक का यह सिलसिला अगले कुछ घंटों तक रुकने वाला नहीं है.
अनन्या पांडे समेत इन सेलेब्स ने किए कमेट्स
सुहाना खान की इस तस्वीर को फैंस तो फैंस सेलेब्स भी धड़ल्ले से लाइक कर रहे हैं. सुहाना खान की बचपन की दोस्त अनन्या पांडे ने सुहाना खान की इस हॉट तस्वीर पर कमेंट किया है, तुमने यह कैसे किया?. वहीं, अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने सुहाना की तस्वीर पर फायर इमोजी शेयर किया है. श्वेता बच्चन, नताशा पूनावाला, महीप कपूर, फिल्म मस्ती फेम एक्ट्रेस तारा शर्मा सलुजा और सुहाना खान की बचपन की एक और सहेली शनाया कपूर ने इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन दिया है.
नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल प्रोग्राम से सुहाना खान की भाई-मां संग तस्वीर
कब की है सुहाना खान की यह तस्वीर?
बता दें, स्ट्रैपलेस कोर्सेट इस ड्रेस में सुहाना खान को मौजूदा साल में हुए नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल प्रोग्राम (NMACC) में देखा गया था. यहां, सुहाना खान अपनी मां गौरी खान और भाई सुहाना खान संग पहुंची थी.
ये भी पढे़ं : Nita-Mukesh Ambani : नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग में प्रियंका-निक समेत इन सेलेब्स ने की शिरकत