मुंबई: 'युवा', 'सिंह इज किंग', 'सिंबा' और कई अन्य फिल्मों में काम के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर सोनू सूद का उनके कुछ फैंस ने 2,500 किलो चावल का उपयोग कर उनकी एक तस्वीर बनाई हैं. मध्य प्रदेश के देवास में तुकोजी राव पवार स्टेडियम में फैंस और एक एनजीओ ने 1 एकड़ से अधिक भूमि पर 2500 किलोग्राम चावल का उपयोग कर सोनू सूद की तस्वीर बनाई.
आभार व्यक्त करते हुए एक्टर सोनू सूद ने कहा, 'हर बार मुझे जो प्यार और प्रशंसा मिलती है, वह अवास्तविक है. मुझे पसंद है कि कैसे प्रशंसक दूसरों की मदद करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ कर रहे हैं. इसे देखकर मेरा दिल भर आया है और मैं इसके लिए इससे ज्यादा आभारी और कृतज्ञ नहीं हो सकता.'
Sonu Sood : 2500 किलो चावल से बनाई सोनू सूद का पोर्ट्रेट, जानें किस स्टेट के फैंस ने किया ये काम
एक्टर-सोशल वर्कर सोनू सूद को उनके योगदान के लिए फैंस अलग-अलग तरीके से रिवॉर्ड देते हैं. कोई उनके सम्मान में मंदिर बनवा रहा है तो कोई पोर्ट्रेट बना रहा है. पढ़ें पूरी खबर
सोनू सूद
ये भी पढ़ें-Sonu Sood : सोनू सूद के लिए जब बुजुर्ग ने गाया गाना, एक्टर ने गले लगाकर कह दी ये बड़ी बात