दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK Suhana : बेटी सुहाना खान संग थ्रिलर फिल्म करेंगे शाहरुख खान, इस डायरेक्टर को मिली जिम्मेदारी - शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म

काफी दिनों से चर्चा थी कि शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बिग स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. अब खबर आ रही है कि दोनों सुजॉय घोष की एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसे शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस करने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 4:14 PM IST

मुंबई: कुछ दिनों से फिल्मी गलियारों में चर्चा थी कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान और सुहाना खान एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं. वे जल्द ही 'कहानी' फेम सुजॉय घोष के निर्देशन में साथ करने जा रहे हैं. जिसका प्रोडक्शन 'पठान' निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस के साथ शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा.यह एक एक्शन थ्रिलर होगी.

सुजॉय को 'कहानी' और 'कहानी 2' के लिए जाना जाता है और उन्होंने हाल ही में 'बदला' का निर्देशन किया था, जिसे शाहरुख खान ने ही प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मेन रोल में थे. वैसे अभी पूरी डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन यह तय है कि सुहाना इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

ऐसा माना जा रहा है शाहरुख का स्क्रीन टाइम उनकी फिल्म डियर जिंदगी में निभाए गए रोल के बराबर ही होगा. हालांकि स्क्रिप्ट अभी फाइनल हो रही है और फिलहाल प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. फैंस अभी से ही सुहाना को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. फिलहाल सुहाना अपनी फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर चर्चा में है. नेटिजन्स ने इसके टीजर बहुत प्यार दिया है और यह जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं शाहरुख अपनी अपनी अपकमिंग फिल्मों 'जवान' और उसके बाद राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details