दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रभास की 'सालार' का रॉकिंग स्टार यश की KGF से कनेक्शन है या नहीं?, डायरेक्टर ने खुद खोला बड़ा राज - प्रशांत नील सालार

Salaar is connected to KGF? : साउथ फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील ने बता दिया है कि प्रभास स्टारर सालार और रॉकिंग स्टार यश की केजीएफ में कनेक्शन है भी या नहीं.

Salaar is connected to KGF?
प्रशांत नील

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 1:07 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड से एक के बाद एक रिलीज हो रही फिल्मों ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर अपन दबदबा कायम रखा है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मौजूदा साल में साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर मेगा बजट फिल्म 'सालार' रिलीज होने जा रही है. रॉकिंग स्टार यश स्टारर केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस डायरेक्ट किया है. ऐसे में कई लोगों ने सालार के साथ केजीएफ का कनेक्शन कर दिया है. अब खुद फिल्म के डायरेक्टर ने बताया है कि फिल्म सालार में केजीएफ का कनेक्शन है या नहीं. फिल्म सालार दिसंबर में रिलीज होने जा रही है.

सालार और केजीएफ का कनेक्शन?

सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा तेज हो रही थी कि प्रभास स्टारर सालार का केजीएफ से कनेक्शन है और फिल्म में सुपरस्टार यश का कैमियो भी देखा जा सकता है. अब इस खबर पर खुद फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि सालार और केजीएफ में आपस में कोई कनेक्शन नहीं है.

क्या बोले सालार के डायरेक्टर?

डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि दोनों फिल्म सालार और केजीएफ की कहानी और इमोशंस अलग-अलग है. सालार की दुनिया केजीएफ से बिल्कुल परे है और लोगों को इन दोनों फिल्मों के साथ में नहीं जोड़ना चाहिए.

डंकी से होगी सालार की टक्कर

बता दें, डंकी और सालार एक ही दिन 22 दिसंबर को देशभर में रिलीज होने जा रही है. वहीं, डंकी भारत को छोड़कर वर्ल्डवाइड 21 दिसंबर को रिलीज होगी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 का डंकी और सालार में सबसे बड़ा क्लेश होने जा रहा है. पिछली कुछ फिल्मों से फ्लॉप चल रहे बाहुबली स्टार प्रभास और मौजूदा साल में पठान और जवान जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके शाहरुख खान के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

ये भी पढे़ं : अमेरिका में प्रभास की 'सालार' का दबदबा, प्री एडवांस सेल में 'डंंकी' और 'एनिमल' को छोड़ा बहुत पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details