हैदराबाद :बॉलीवुड से एक के बाद एक रिलीज हो रही फिल्मों ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर अपन दबदबा कायम रखा है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मौजूदा साल में साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर मेगा बजट फिल्म 'सालार' रिलीज होने जा रही है. रॉकिंग स्टार यश स्टारर केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस डायरेक्ट किया है. ऐसे में कई लोगों ने सालार के साथ केजीएफ का कनेक्शन कर दिया है. अब खुद फिल्म के डायरेक्टर ने बताया है कि फिल्म सालार में केजीएफ का कनेक्शन है या नहीं. फिल्म सालार दिसंबर में रिलीज होने जा रही है.
सालार और केजीएफ का कनेक्शन?
सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा तेज हो रही थी कि प्रभास स्टारर सालार का केजीएफ से कनेक्शन है और फिल्म में सुपरस्टार यश का कैमियो भी देखा जा सकता है. अब इस खबर पर खुद फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि सालार और केजीएफ में आपस में कोई कनेक्शन नहीं है.