मुंबई: नीतू कपूर और ऋषि कपूर के लाडले रणबीर कपूर अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणबीर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. पहली फिल्म 'सांवरिया' के फ्लॉप की बात हो या गर्लफ्रेंड्स बदलने की बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी के एक्टर रणबीर कपूर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेने में सफल रहते हैं. रणबीर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पति हैं और जल्द ही पिता भी बनने वाले हैं. उनके जन्मदिन पर उनकी खास फिल्मों को हम लेकर आए हैं आपके लिए, देखिए.
सांवरिया: उन्होंने सांवरिया फ़िल्म से बतौर अभिनेता करियर की शुरुआत की थी. साल 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ में उनके साथ सोनम कपूर थीं, हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी. एक्टिंग के लिए उन्हें पुरस्कार मिला था.
अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी: 2009 में प्रदर्शित हिन्दी कॉमेडी-लव फ़िल्म है. इसमें प्रमुख भूमिका में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ़ थे. गेस्ट के तौर पर फिल्म में सलमान खान भी नजर आए थे. निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म का प्रदर्शन सिनेमाघरों में 6 नवम्बर 2009 को किया गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी.