मुंबई:करण देओल के बाद सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह राजश्री प्रोडक्शंस के आगामी प्रोजेक्ट 'दोनों' से डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ठकेरिया भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं. 5 अक्टूबर को रिलीज होने से लगभग एक महीने पहले सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. राजवीर और पलोमा के माता-पिता ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में उनके साथ शामिल हुए और दोनों बच्चों को नए शुरुआत की शुभकामनाएं दी.
राजश्री प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर साझा किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'ड्रम रोल! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ, दोनों का ट्रेलर आउट. फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' वहीं, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के एक्टर धर्मेंद्र ने सोमवार को मुंबई में अपने पोते राजवीर देओल की फिल्म 'दोनों' के ट्रेलर लॉन्च पर सबसे प्यारा वीडियो साझा किया है. ट्रेलर के लॉन्चिंग इवेंट में सनी देओल भी पहुंचे थे. इस दोनों गदर-2 स्टार ने अपने बेटे संग पैपराजी को पोज देते दिखें.