दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राहुल वैद्य-दिशा परमार ने दिखाई बेबी के नामकरण सेरेमनी की अनदेखी झलक, देख डालिए यहां - राहुल वैद्य दिशा परमार बेबी नाम

Rahul Vaidya-Disha Parmar Baby Ceremony Photos : दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपने बेबी के नामकरण सेरेमनी की अनदेखी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, यहां देखिए अनदेखी झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 3:48 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर राहुल वैद्य और टीवी जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा परमार ने हाल ही में अपनी लाडली के नामकरण समारोह को होस्ट किया, जिसमें कई खूबसूरत झलकें सामने आई हैं. अब राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर लाडली के नामकरण फंक्शन की खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है. बता दें कि इंडस्ट्री के लवेबल कपल ने अपनी लाडली का नाम नव्या रखा है. हालांकि, दोनों ने अभी तक लाडली का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल वैद्य और दिशा परमार ने नामकरण की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा 'नव्या का नामकरण समारोह'. फंक्शन में नव्या के मां-पापा दिशा और राहुल दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. फंक्शन में दिशान ने ऑरेंज-पिंक जरीदार साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी में पहने तो राहुल वैद्य ब्लैक कुर्ता के साथ प्रिंटेड कोट और व्हाइट पायजामा पहने नजर आए. दोनों ने फंक्शन से जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें से एक में दिशा और राहुल लाडली पर प्यार लुटाते तो दूसरी में राहुल, दिशा को किस करते नजर आ रहे हैं.

आगे बता दें कि फंक्शन में फैमिली मेंबर्स के साथ ही खास दोस्त ही मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार दोनों को बेबी के नामकरण की बधाईयां दे रहे हैं. दिशा और राहुल ने 20 सितंबर को अपने बच्चे के जन्म की सोशल मीडिया पर घोषणा कर फैंस और इंडस्ट्री को खुशखबरी सुनाई थी. दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 16 जुलाई, 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे.

यह भी पढ़ें:WATCH : पत्नी दिशा परमार को डिस्चार्ज करा घर ले गए सिंगर राहुल वैद्या, बोले- आज का दिन दो मायनों में स्पेशल है
Last Updated : Nov 17, 2023, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details