मुंबई:बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सुलाेचना लाटकर का दादर स्थित सुश्रुषा हॉस्पिटल में निधन हो गया है. दरअसल वे रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के चलते कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी. जिसके बाद 94 वर्ष की सुलोचना लाटकर का रविवार को देहांत हो गया. उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बॉलीवुड की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अदाकारा सुलोचना लाटकर के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि, 'उनके निधन से भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेत्री सुलोचना लाटकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि,'उनके अविस्मरणीय प्रदर्शन ने उन्हें पीढ़ियों तक लोगों का प्रिय बनाया है. उनके कार्यों के माध्यम से उनकी सिनेमाई विरासत हमेशा जीवित रहेगी. उनके परिवार के प्रति संवेदना.ओम शांति'.