स्टार हसबैंड निक जोनस संग शादी की 5वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, डिनर से सामने आईं तस्वीरें
Priyanka Chopra and Nick Jonas 5th wedding anniversary : प्रियंका चोपड़ा शादी की 5वीं सालगिरह के मौके पर पति निक संग रोमांटिक डेट पर स्पॉट हुई और अब सेलिब्रेशन से डिनर की तस्वीरें सामने आई हैं.
हैदराबाद :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन उनका चर्चा में बराबर बने रहना बताता हैं कि वह आज भी बॉलीवुड की दिग्गज स्टार हैं. अब प्रियंका के चर्चा में आने की वजह है उनकी शादी की 5वीं सालगिरह. प्रियंका चोपड़ा ने 1 दिसंबर 2018 को अमेरिकी सिंगर निक जोनस से राजस्थान में जोधपुर के आलीशान किले में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. अब प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह पर अमेरिका में पति निक संग रोमांटिक डेट पर जाने के बाद डिनर स्पॉट हुई हैं.
रोमांटिक डेट पर स्पॉट स्टार कपल
बता दें, अमेरिकी टाइम के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को उनकी शादी की पांचवीं सालगिरह पर न्यूयॉर्क में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सर्फेस हो रही हैं. यहां, प्रियंका चोपड़ा ने रेड कलर की वनपीस ड्रेस में ब्लैक रंग का लॉन्ग कोट कैरी किया हुआ है. वहीं, निक को व्हाइट टी-शर्ट पर बेज कर कार्डिगन पर ब्लू जैकेट के नीचे डेनिम में देखा जा रहा है. इससे पहले रोमांटिक डेट पर प्रियंका को निट ड्रेस में देखा गया था. एक्ट्रेस ने लॉन्ग कोट भी पहना हुआ था. वहीं, निक को ऑफ ड्यूटी लुक जैकेट मे और बेज कलर पैंट में देखा गया और दोनों ही स्टार ने वूलन कैप पहनी हुई थी. बता दें, प्रियंका और निक अपनी शादी की 5वीं सालिगरह पर फैमिली के साथ इन्जॉय करने जा रहे हैं.
प्रियंका-निक की शादी
बता दें, 1 दिसंबर 2018 को प्रियंका और निक ने जोधपुर के उम्मैद भवन में सात फेरे लिए थे. इसके बाद कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई थी, जिसमें प्रियंका ने रॉल्फ लौरेन का व्हाइट वेडिंग गाउन पहना था. वहीं, निक को टक्सीडो में देखा गया था. वही, 2 दिसंबर को कपल ने हिंदू-रीति रिवाज से शादी रचाकर जन्म-जन्म के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था.