हैदराबाद :साल 2020 से 2022 तक हिंदी सिनेमा की धज्जियां उड़ी हुई थीं. साउथ सिनेमा ने तो इन दो सालों में 'पुष्पा-द राइज', 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' से बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी, लेकिन इस बीच बॉलीवुड गर्त में चला गया था. साल 2023 का सूरज बॉलीवुड के लिए नया सवेरा बनकर आया और इसने बीते इन दो सालों का बॉक्स ऑफिस पर सूखा खत्म कर दिया. साल 2023 में कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस को मालामाल करने की शुरुआत मौजूदा साल के जनवरी महीने में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने की. 'पठान' के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कमाई का यह सिलसिला लगातार चल रहा है.
मौजूदा साल के अगस्त महीने तक 'पठान' समेत कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं. इसमें 'गदर 2', 'ओएमजी 2', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'सत्यप्रेम की कथा', तू झूठी मैं मक्कार' और 'जरा हटके जरा बचके' शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के सूखे को खत्म कर दिया है. वहीं, सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है.
वहीं, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा, तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रुपये का बिजनेस कर बॉलीवुड के लिए नई आस जगा दी थी.
अगस्त 2023 तक रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन
पठान- 525 करोड़ (घरेलू), 1000 करोड़ से ज्यादा (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 25 जनवरी)
गदर 2 - 460.65 करोड़, अभी भी कमाई जारी है. (रिलीज डेट 11 अगस्त)