मुंबई: परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली में सगाई की. इंगेजमेंट में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत बड़े-बड़े राजनेता भी पहुंचे थे. सगाई के बाद कपल अपनी शादी के लिए ग्रैंड वेडिंग वेन्यू की तलाश में हैं. हाल ही में दोनों को राजस्थान के किशनगढ़ में स्पॉट किया गया.
'जबरिया जोड़ी' की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को कुछ दिन पहले राजस्थान के उदयपुर में देखा गया था. वहीं अब कपल हाई सिक्यूरिटी के बीच किशनगढ़ पहुंचे हैं. तस्वीरों में परिणीति व्हाइट कलर का कुर्ता और प्लाजो पैंट पहने नजर आ रही हैं. पोनीटेल और मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. वहीं दूसरी ओर, राघव चड्ढा ने भी व्हाइट कुर्ता और मैचिंग पैंट पहना था. ऑल व्हाइट लुक में कपल बेहद खूबसूरत लग रहे थे.