Zara Hatke Zara Bachke: सारा-विक्की की फिल्म का नया गाना 'सांझा' हुआ रिलीज, रैपर बादशाह ने किया ये कमेंट - न्यू सॉन्ग सांझा रिलीज क
विक्की कौशल और सारा अली खान की आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का नया सॉन्ग रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल 'सांझा' है. जिसमें सिंगर सचेत टंडन और शिल्पा राव ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.
'जरा हटके जरा बचके' का न्यू ट्रैक सांझा रिलीज
By
Published : Jun 1, 2023, 9:52 AM IST
मुंबई:बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को रिलीज होने वाली है. उसके पहले फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों के लिए फिल्म का एक गाना रिलीज किया है. जिसमें सारा और विक्की की रोमांटिक कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है.
'तेरे वास्ते' गाने के बाद विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत रोमांटिक ड्रामा 'जरा हटके जरा बचके' के निर्माताओं ने नए ट्रैक 'सांझा' को रिलीज किया है. विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है. पूरे सॉन्ग में सारा और विक्की के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री दिखाई गई है. वीडियो को शेयर करते हुये विक्की ने कैप्शन लिखा, 'न्यू सॉन्ग आउट, सांझा के लिरिक्स और मेलोडी हमें प्यार महसूस कराते हैं.'
जैसे ही गाने को पोस्ट किया गया विक्की और सारा के फैंस ने कमेंट सेक्शन तारीफों से भर दिया. फैंस के साथ ही बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह ने लिखा, 'शानदार साउंड ट्रैक'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'लव द सॉन्ग'. इसके पहले सोमवार को 'तेरे वास्ते' गाना रिलीज हुआ था जिसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. वहीं फिल्म को लेकर विक्की ने कहा, 'लक्ष्मण सर और मैडॉक के साथ काम करना एक अच्छा एक्सपीरियंस रहा है. उम्मीद है कि दर्शक फिल्म का उतना ही आनंद लेंगे जितना हमने इसे बनाते समय लिया.
वहीं फिल्म की एक्ट्रेस सारा का कहना है कि, 'मैं इस तरह की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए आभारी हूं. फिल्म में शादी और रिश्तों पर एक अनूठा प्रभाव है और मैं बस इसके रिलीज होने का वेट कर रही हूं. आशा करती हूं कि ये दर्शकों को पसंद आए'. जरा हटके जरा बचके 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.