दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Neena Gupta: नीना गुप्ता अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के बजाय चाहती हैं संवेदनाएं, ये बताई वजह - नीना गुप्ता बर्थ डे विशेज

'बधाई हो' फेम नीना गुप्ता ने 4 जून को अपना 60 वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर उनके फैंस ने उन्हें खूब शुभकामनाएं दीं. लेकिन नीना गुप्ता ने अपने बर्थ डे पर कुछ ऐसा मांग लिया कि उनके चाहने वाले हैरान हो गये.

Neena Gupta birthday
नीना गुप्ता अपने जन्मदिन शुभकामनाओं के बजाय चाहती हैं संवेदनाएं

By

Published : Jun 6, 2023, 7:31 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अदाकारा नीना गुप्ता ने हाल ही में अपना 60th बर्थ डे सेलिब्रेट किया. उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज ने उन्हें विश किया. इसके साथ ही उनके फैंस ने भी उन्हें खूब शुभकामनाएं दी. जिनके लिये नीना ने फैंस को थैंक यू भी कहा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मुझे विशेज नहीं संवेदनाएं भेजिए.

दरअसल नीना की बेटी मसाबा गुप्ता ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी मां को विश करते हुये उनकी फिलींग्स के बारे में पूछा, तब नीना ने थैंक्यू कहते हुये जवाब दिया कि मुझे लगता है 60 की उम्र में आ जाना कोई सेलिब्रेशन नहीं हैं. मुझे लगता है कि मुझे विशेज की नहीं संवेदनाओं की जरुरत है. क्यूंकि मेरी उम्र कम होती जाती है मतलब जीने के दिन कम बचते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा मुझे कोई स्पेशल सेलिब्रेशन नहीं करना, मैं बस आराम से बैठकर अपने परिवार के साथ मेरी पसंद का खाना एंजॉय करना चाहुंगी.

मसाबा ने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, 'यह नीना जी का जन्मदिन है - हर कोई उन्हें हैप्पी बर्थडे कहें और प्लीज उनके लिए एसी रूम और आलू पनीर के साथ ही उनके लिए शुभकामनाएं भेजें. नीना गुप्ता को पिछली बार 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में देखा गया था. उनकी कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जिनमें विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली', आर बाल्की की 'शॉर्ट इन लस्ट स्टोरीज 2', अनुराग बसु की 'मेट्रो इन डिनो', शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik : सतीश कौशिक का अर्चना पूरन सिंह पर था क्रश, प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को बनाना चाहते थे पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details