हैदराबाद : इंडियन सिनेमा में सर्वोच्च राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 का आज शाम 5 बजे राजधानी में एलान होने वाला है. 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में इस बार कंगना रनौत, आलिया भट्ट और जोजू जॉर्ज भी रेस में शामिल हैं. इसके अलावा इस साल कई साउथ फिल्में इस अवार्ड को अपने कब्जे में कर सकती हैं. आज शाम 5 बजे विजेतानों के नाम का एलान किया जाएगा. इससे पहले जान लेते हैं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कब और कहां लाइव देख सकते हैं और इससे जुड़ी कुछ खास बातें.
कब हुई थी इसकी शुरुआत ?
कहा जा जाता रहा है कि साल 1954 में पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बांट गए थे. भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति इस पुरस्कार से सम्मानित करते हैं.
क्यों दिया जाता है पुरस्कार ?
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को तीन कैटेगरी फीचर, नॉन-फीचर और बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा में दिया जाता है. इस सम्मान को देने का मतलब है कि देश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना. वही, एक जूरी विजेताओं की एक लिस्ट तैयार करती है.