दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Box Office Collection: 'मिशन रानीगंज' की चौथे दिन की कमाई, 'फुकरे 3' और 'थैंक्यू फॉर कमिंग' समेत जानेंगे इन 6 फिल्मों की बॉक्स रिपोर्ट - चंद्रमुखी 2

Mission Raniganj vs thankyou for coming Box Office Collection Day 4 : मिशन रानीगंज, थैंक्यू ऑफर कमिंग, दोनो, फुकरे 3 और चंद्रमुखी 2 और द वैक्सीन वार जानेंगे इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या है हाल.

Box Office Collection
बॉक्स रिपोर्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 9:58 AM IST

हैदराबाद :अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' की सच्ची कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म काफी डरावनी और भावुक करने वाली है. फिल्म को देखने के बाद दर्शक बिना रोए थिएटर्स से बाहर नहीं आ रहे हैं. मिशन रानीगंज एक सच्ची और भयावह घटना पर बेस्ड फिल्म है. फिल्म में रियल हीरो इंजीनियर जसवंद सिंह गिल की उस बहादुरी पर फोकस किया जा रहा है, जिसमें उन्हें 60 से ज्यादा लोगों की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई थी. हालांकि बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं.

ऐसे में अक्षय कुमार बतौर जसवंत सिंह गिल के किरदार में इस रियल हीरो की जाबांज कहानी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. मिशन रानीगंज बीती 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और आज 9 अक्टूबर को अपनी रिलीज के चौथे दिन में आ चुकी है. फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी हुई, लेकिन अब जानेंगे फिल्म ने अपने रविवार और पहले वीकेंड में कितने की कमाई की है और चौथे दिन यानि पहले सोमवार फिल्म कितना कमा रही है.

चौथे दिन की कमाई

लगभग 3 करोड़ से ओपनिंग करने वाली मिशन रानीगंज ने अपने पहले रविवार (तीसरे दिन) 4.83 करोड़ का कलेक्श किया है. वहीं, फिल्म अपने पहले सोमवार (9 अक्टूबर) को 1.57 करोड़ का कलेक्शन कर रही है. फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 13.7 करोड़ हो गई है. फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़, दूसरे दिन 4.5 करोड़, तीसरे दिन 4.83 करोड़ और चौथे दिन 1.57 करोड़ की कमाई की है.

इन फिल्मों से है मुकाबला

बता दें, फुकरे 3 और चंद्रमुखी 2 और द वैक्सीन वार बीती 28 सितंबर को रिलीज हुई हैं. वहीं , बीती 5 अक्टूबर को सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर की डेब्यू फिल्म दोनो रिलीज हुई और वहीं, 6 अक्टूबर को मिशन रानीगंज के साथ फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग भी रिलीज हुई है, जो महिला ऑर्गेज्म पर बेस्ड है. अब इन सब फिल्मों के बीच अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है.

थैंक्यू फॉर कमिंग डे 4 (रिलीज 6 अक्टूबर)

0.85 करोड़

कुल 5.14 करोड़

दोनो का कुल कलेक्शन (रिलीज 5 अक्टूबर)

2.03 करोड़

  • 28 सितंबर को रिलीज हुईं फिल्में

द वैक्सीन वार 11 दिनों का कलेक्शन

9.10 करोड़

फुकरे 3 का कलेक्शन

12वें दिन 2.04 करोड़

कुल कलेक्शन 75.7 करोड़

चंद्रमुखी 2 का कुल कलेक्शन

40 करोड़

ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan Y Plus: 'जवान' को खतरा! 'किंग खान' को मिली Y प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details