दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : शाहरुख खान की 'डंकी' का पहला गाना 'लुट-पुट गया' रिलीज, फिर चला अरिजीत सिंह की आवाज का जादू - शाहरुख तापसी सॉन्ग

Lutt Putt Gaya Song Release : शाहरुख खान की फिल्म डंकी का पहला गाना लुट पुट गया आज 22 नवंबर को रिलीज हो चुका है.

Lutt Putt Gaya Song Release
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 2:18 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल स्टारर फिल्म डंकी का पहला गाना लुट पुट गया आज 22 नवंबर को रिलीज हो गया है. शाहरुख खान ने बीती 21 नवंबर की शाम को सॉन्ग लुट पुट गया का एक पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. वहीं, इस पोस्ट में शाहरुख को कॉफी कलर कार्गो पैंट और स्काई कुर्ते में देखा जा रहा है और वहीं फिल्म डंकी की लीड एक्ट्रेस तापसी सूट सलवार में देसी लुक में दिख रही हैं. फिल्म डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं.

सॉन्ग लुट पुट गया के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम हैं. इस गाने का अरिजीत सिंह ने गाया है. स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह ने इस गाने के बोल लिखे हैं. सॉन्ग को पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियाग्राफ किया है और म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है. गाने के बोल...तेरे दिल में टैंट लगाऊंगा, तेरे इश्क गोते खाऊंगा, मैं तो गया, लुट पुट गया.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, शाहरुख खान इस साल 2023 में अपनी तीसरी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने जा रहे हैं. शाहरुख खान फिल्म पठान और जवान से बॉक्स ऑफिस पर 1000-1000 करोड़ रुपये कमा चुके हैं और अब डंकी से 1000 करोड़ की हैट्रिक लगाने की बारी है. यह पहली बार है शाहरुख खान लगे रहो मुन्नाभाई, थ्री इडियट्स और संजू के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details