हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सुपरहिट फिल्म सीता रामम स्टार दुलकर सलमान अब अपनी अगली एक्शन फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' से चर्चा में हैं. 10 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में सलमान फुल ऑफ एक्शन लुक में दिख रहे हैं. सलमान के फैंस के लिए उनकी यह नई फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. ट्रेलर में दिख रहे शॉट फैंस के बीच फिल्म को देखने की बेताबी पैदा करने वाले हैं. बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान ने भी फिल्म किंग ऑफ कोठा का ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें, सलमान ने किंग ऑफ कोठा के ट्रेलर से ही अपने एक्शन से फैंस के बीच खलबली पैदा करने का काम किया है. इस फिल्म को अभिलाश जोशी ने डायरेक्ट किया है. पूरा ट्रेलर सलमान के एक्शन और शानदार सीन से भरा हुआ है. ट्रेलर देखने के बाद कहा जा सकता है कि सलमान के खाते में एक और हिटच फिल्म जुड़ने जा रही है.