हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल 16 जुलाई को पत्नी कैटरीना कैफ के बर्थडे पर सेलिब्रेशन के लिए मालदीव पहुंचे थे. यहां एक्टर अपनी दोस्तों की मंडली लेकर गए हुए थे. कपल यहां से दोस्तों संग इन्जॉय की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहा था. पहले विक्की-कैटरीना की बर्थडे सेलिब्रेशन से पहली रोमांटिक तस्वीर सामने आई थी. यह तस्वीर बीच समंदर की थी, जिसमें कपल की व्हाइट कॉस्ट्यूम में कैमिस्ट्री देखते ही बन रही थी. अब कैटरीना कैफ ने मालदीव बीच से अपनी सोलो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
कैटरीना कैफ ने 20 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ब्लू ड्रेस में दो तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें एक्ट्रेस की मुस्कान फैंस का दिल जीत रही हैं. इन तस्वीरों को साझा कर कैटरीना कैफ लिखती हैं...कितना शानदार समय..'
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं. विक्की-कैटरीना की यह तस्वीरें फैंस का दिल जीतने का काम कर रही हैं. कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर वॉटर स्लाइड का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह लाइन से सब जमकर लुत्फ उठाते दिख रहे हैं.