'भूल भुलैया 2' ने महज तीन दिन में बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड - भूल भुलैया 2 बजट
फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2 collection record) ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक के वीकेंड को रॉकिंग बताया. फिल्म का ओपनिंग डे से लेकर अभी तक शानदार कलेक्शन रहा.
मुंबईःबॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंद हैं. फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2 collection record) ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है. कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म ने साबित कर दिया कि भले ही फिल्म बनाते डायेक्टर हैं मगर स्टार को सफल तो दर्शक ही बनाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ कार्तिक और उनकी फिल्म के साथ. बता दें कि, कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' देशभर में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म ने ओपनिंग डे से लेकर अब तक ताबड़तोड़ कमाई की है.