दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया 'शहजादा' का फर्स्ट लुक, नजर आया दमदार अंदाज - shehzada new release date

बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर की लिस्ट में शुमार कार्तिक आर्यन अब फैंस के लिए नई फिल्म 'शहजादा' लेकर आने वाले हैं, फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ उन्होंने फर्स्ट लुक शेयर किया है.

etv bharat
शहजादा

By

Published : Jul 17, 2022, 10:56 PM IST

मुंबईःहॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शानदार परफॉर्मेंस के बाद सफलता के झूले में झूल रहे कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. सोशल मीडिया पर शेयर्ड पोस्टर में वह दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आएंगी.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर पोस्टर के लिए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- 'शहजादा रिटर्न्स होम 10 फरवरी 2023’. वहीं, फर्स्ट लुक की बात करें तो कार्तिक पोस्टर में तेज दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनके दमदार लुक की फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्टर ने एक्ट्रेस कृति सेनन समेत अन्य मेंबर्स को भी टैग किया है. बता दें कि कार्तिक की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं, ऐसे में फिल्म की नई रिलीज डेट जानकर फैंस खुश हैं.

दरअसल, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर सुपरहिट 'अला वैकुंठपुरमलो' की रीमेक फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी. फिल्म के बारे में बता दें कि कार्तिक आर्यन अपने सॉफ्ट लुक से हटकर इस बार एक्शन करते दमदार लुक में फैंस पर एक्टिंग का जादू बिखेरेंगे. फिल्म में कार्तिक-कृति की मजेदार जोड़ी दिखेगी. इसके अलावा परेश रावल, रोनित रॉय, मनीषा कोइराला और सचिन खेडेकर भी अहम रोल में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Kesariya Song Out: रिलीज हुआ 'ब्रह्मस्त्र' का पहला गाना, केसरिया रंग में रंगे रणबीर-आलिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details