मुंबईःहॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शानदार परफॉर्मेंस के बाद सफलता के झूले में झूल रहे कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. सोशल मीडिया पर शेयर्ड पोस्टर में वह दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आएंगी.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर पोस्टर के लिए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- 'शहजादा रिटर्न्स होम 10 फरवरी 2023’. वहीं, फर्स्ट लुक की बात करें तो कार्तिक पोस्टर में तेज दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनके दमदार लुक की फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्टर ने एक्ट्रेस कृति सेनन समेत अन्य मेंबर्स को भी टैग किया है. बता दें कि कार्तिक की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं, ऐसे में फिल्म की नई रिलीज डेट जानकर फैंस खुश हैं.