दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करीना कपूर ने दीदी करिश्मा कपूर को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की बचपन की सबसे फेवरेट फोटो - करिश्मा कपूर जन्मदिन 2022 तस्वीरें

करीना कपूर खान ने दीदी करिश्मा कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही करिश्मा की बचपन की सबसे पसंदीदा तस्वीर साझा की है.

करीना कपूर , karishma kapoor birthday 2022
करीना कपूर , karishma kapoor birthday 2022

By

Published : Jun 25, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Jun 25, 2022, 12:01 PM IST

हैदराबाद : 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 25 जून को अपना 48वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर उनको परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स से बधाईयों को तांता लगा हुआ है. वहीं, बधाई पोस्ट में सबसे खास पोस्ट करिश्मा कपूर की छोटी बहन और सफल अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर खान बड़ी बहन करिश्मा कपूर को जमकर बधाई है. बता दें, करिश्मा कपूर एक्टर रणधीर कपूर की बेटी हैं और कपूर खानदान की पहली लड़की है जो फिल्मों में उतरी हैं. करिश्मा कपूर 10 साल बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूर हैं.

'हमारे परिवार का गौरव'

करीना कपूर खान ने बहन करिश्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी एक बचपन की क्यूट तस्वीर साझा की है. करीना ने करिश्मा की बचपन की तस्वीर शेयर कर बताया है कि उनकी यह सबसे पसंदीदा तस्वीर है. करीना ने दीदी करिश्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'हमारे परिवार की गौरव...यह मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर..आज सब बोलो...हैप्पी बर्थडे टू हमारी लोलो...सबसे अच्छी बहन'.

इन सेलेब्स ने भी दी खूब शुभकामनाएं

करीना कपूर खान के इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने करिश्मा कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं. इसमें फिल्ममेकर जोया अख्तर, एक्ट्रेस नेहा धूपिया, अमृता अरोड़ा, रणवीर सिंह, दीया मिर्जा और करीना कपूर खान की ननद सबा पटौती खान ने भी करिश्मा कपूर क जन्मदिन की ढेरों बधाई दी हैं.

ये भी पढ़ें :अब ऐसी दिखती हैं करिश्मा कपूर, पति से तलाक ले दोनों बच्चों को अकेले पाल रही हैं एक्ट्रेस

Last Updated : Jun 25, 2022, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details