Kangana Ranaut : CM योगी संग कंगना रनौत ने देखी 'तेजस', बोलीं- महाराज जी के इस सीन पर आंसू निकल पड़े - यूपी सीएम तेजस
Kangana Ranaut : कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अपने महाराज के साथ आज 31 अक्टूबर को अपनी फिल्म तेजस देखी. कंगना ने तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग से सीएम योगी और महाराज जी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
हैदराबाद : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तेजस' से चर्चा में हैं. फिल्म 'तेजस' बीती 27 अक्टूबर को रिलीज हुई है. 'तेजस' को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग नहीं मिली. 'तेजस' को भी कंगना रनौत की 11 फ्लॉप फिल्मों में गिना जा रहा है. यहां, कंगना ने फिल्म 'तेजस' की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अपने महाराज जी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म तेजस देख ली है. यूपी सीएम योगी संग फिल्म देखने के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इसमें वह सीएम योगी और अपने महाराजजी संग दिख रही हैं.
तेजस देख निकले महाराज जी के आंसू
इंस्टाग्राम पर तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग से तस्वीरें शेयर कर कंगना रनौत लिखती हैं, आज हमारे माननीय सीएम योगी जी के लिए शहीद और जवानों पर आधारित फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जैसा का आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं कि महाराज जी तेजस के मोनोलॉग सीन को देख अपने आंसू नहीं रोक पाए, महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गये की उनकी आंखें छलक आईं, धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गये'.
तेजस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कंगना रनौत की 'तेजस' ने 1.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. वहीं, पहले वीकेंड कुल 5 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर सकी है. तेजस की डेवाइज कमाई की बात करें तो दूसरे दिन (शनिवार) 1.30 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 1.20 करोड़, चौथे दिन (सोमवार (40 लाख) और आज 31 अक्टूबर को पांचवें दिन 30 लाख (अनुमानित) का कलेक्शन किया है. तेजस को कंगना की उन 11 फ्लॉप फिल्मों में गिना जा रहा है, जो बीते 8 सालों में रिलीज हुई हैं.