मुंबई: टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में पहुंची प्राची देसाई के लिए आज यानि 12 सितंबर का दिन बेहद स्पेशल है. गुमनामी की जिंदगी जी रहीं एक्ट्रेस आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. प्राची का जन्म 12 सितंबर 1988 में गुजरात के सूरत में हुआ था. प्राची ने बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में पांव रखा था. प्राची देसाई ने 17 साल की उम्र में टीवी की दुनिया में अपने करियर को हवा देना शुरू कर दिया था. सीरियल 'कसम से' प्राची ने अपनी पहचान घर-घर में बनाई थी.
सीरियल खत्म होने के बाद टीवी की दुनिया का फेमस डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 2' में प्राची ने अपना हुनर दिखाया और शो की विनर बनीं थी. इसके बाद वह सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में भी नजर आईं. वहीं, प्राची की एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला.
मशहूर फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और एक्टर फरहान अख्तर ने प्राची को अपनी म्यूजिक लव स्टोरी फिल्म 'रॉक ऑन' में बतौर एक्ट्रेस कास्ट किया. यह फिल्म बॉलीवुड में हिट साबित हुई और प्राची का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चल गया. रॉक ऑन की सफलता के बाद प्राची को 'तेरी मेरी कहानी', 'रॉक ऑन 2', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'कार्बन' और 'अजहर' आदि फिल्मों में देखा गया. प्राची की अपकमिंग फिल्मों की बात करे तो 'साइलेंस 2 द नाइट आउल मर्डर्स' और 'कोशा' फिल्म शामिल है.