मुंबई : 'पठान' की अपार सफलता से बॉलीवुड के 'बादशाह' यानि शाहरुख खान इंडियन सिनेमा में एक बार फिर जिंदा हो गये हैं. फिल्म 'पठान' ने अपनी रिलीज (25 जनवरी) से दो दिनों में भारत में 106 करोड़ और वर्ल्डवाइड 235 करोड़ रुपये कमाकर बीते तीन साल से बॉयकॉट की मार झेल रहे बॉलीवुड की लाज बचाने का काम किया है. अब बस देश और दुनिया में एक ही नाम सुनाई दे रहा है 'पठान'. इस बीच बॉलीवुड की कंट्रोर्शियल एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 'पठान' की सफलता पर ट्विटर पर आकर एलान कर दिया है कि 'गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्रीराम'.
कंगना का ट्विटर पर धमाकेदार कमबैक
ट्विटर पर कमबैक करते ही कंगना रनौत ने फिर धमाकेदार ट्विट से देश में हंगामा मचाने का काम किया है. कंगना ने चारों ओर 'पठान' के नाम का शोर होने पर 'विवादित' ट्विट्स की एक सीरीज शेयर की है.
कंगना का पहला ट्वीट
कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है, 'जो लोग पठान को लेकर नफरत पर प्यार की जीत का दावा कर रहे हैं, चलो मैं मानती हूं, लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर? आइए समझदार बनें, कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है? हां, यही भारत की पहचान और प्यार है, जहां 80 फीसदी हिंदू हैं और फिर भी पठान नाम की एक फिल्म...आगे जारी...
कंगना का दूसरा ट्वीट
कंगना रनौत अपने ट्विट को आगे जारी कर लिखती हैं, 'जो यह दिखाता है कि हमारा पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान और ISIS फल-फूल रहा है, यही भारत की आत्मा है, जो इसे नफरत और निर्णय से परे महान बनाती है, यह भारत का प्यार ही है जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत हासिल की है'.
'गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम'- कंगना रनौत
कंगना ने आगे लिखा है, 'लेकिन जो ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं, वो नोट कर लें, पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है...गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम'.
कंगना अपने अगले ट्वीट में लिखती है, 'मेरा मानना है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं...मुद्दा यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं बन सकता है, हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, वहां के हालात नर्क से बदतर हैं, इसलिए फिल्म पठान का निक नेम इसकी कहानी के अनुसार भारतीय पठान है'. इसके बाद कंगना अपने अगले ट्वीट में ISI* कमेंट करती हैं.
यूजर ने ली चुटकी तो भड़कीं कंगना, बोलीं- औकात में रहो
वहीं, कंगना पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे लगता है 'मोदी नहीं तो कौन? के सवाल का आखिरकार लोगों को जवाब मिल गया है. जवाब है पठान'. इस यूजर पर कंगना चेताते हुए लिखती हैं, 'चेतावनी, अगर फिल्म इंडस्ट्री राजनीतिक प्रोपगैंडा की आग को सहन नहीं कर सकता है, तो उन्हें अपनी फिल्मों का इस्तेमाल करके इस तरह के प्रचार की निंदा करनी चाहिए, तुम खेलो तो खेल है, हम खेले तो शर्म है, ऐसा नहीं चलेगा भाई... बाद में मत रोना हम तो कलाकार है अभी से औकात में रहो'.
ये भी पढे़ं : Pathaan Movie Records : क्या बनाए-क्या तोड़े, यहां पढ़ें 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई के सारे रिकॉर्ड्स