बेंगलुरु:साउथ स्टार्स के फैंस की दिवानगी जग जाहिर है, चाहे बात अपने फेवरेट स्टार की फिल्में रिलीज होने की हो या फिल्म का केवल कोई पोस्टर आया हो. स्टार को लेकर उनका प्यार अच्छी तरह से देखा जा सकता है. हाल ही में फैंस के एक ग्रुप का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें वे पुनीत राजकुमार, जूनियर एनटीआर और यश के पोस्टर लेकर क्रेन से लटक रहे हैं. ये वीडियो कर्नाटक में मनाए जाने वाले एक स्थानीय मंदिर उत्सव के हैं.
क्रेन से लटके हुए नजर आए यश के फैंस
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें पुनीत राजकुमार, जूनियर एनटीआर और यश के प्रशंसकों को एक मंदिर उत्सव में अपने बैनर पकड़े हुए क्रेन से लटकते देखा गया. यश के फैन हाथों में बैनर लेकर क्रेन से लटकते हुए भी नजर आए. पुनीत राजकुमार का 2021 में 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कर्नाटक में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, इसी तरह, जूनियर एनटीआर और यश की अपने-अपने राज्यों में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.