दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik : मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन

सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा श्मशान भूमि पर किया गया. इसके साथ ही जाने- माने कॉमेडी एक्टर सतीश कौशिक दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए. उनके जाने का दुख फिल्म जगत से लेकर राजनीतिक गलियारे तक को है.

Satish Kaushik merges in Panchatatva
सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन

By

Published : Mar 9, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 10:59 PM IST

मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन

मुंबईःबॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक को परिवार के सदस्यों और मित्रों ने गुरुवार को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी. कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में निधन हो गया था. कौशिक का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा श्मशान भूमि में लगभग रात आठ बजकर 30 मिनट पर परिवार के सदस्यों और अभिनेता अनुपम खेर तथा निर्देशक अशोक पंडित सहित करीबी मित्रों की मौजूदगी में किया गया. कौशिक का बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात गुरुग्राम में अस्पताल ले जाते वक्त निधन हो गया था.

खेर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की. खेर ने बताया कि कहा कि उन्होंने (सतीश कौशिक) अपने वाहन चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा. देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा. दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद कौशिश का पार्थिव शरीर विमान के जरिए मुंबई ले जाया गया. मुंबई हवाई अड्डे से पार्थिव शरीर को शाम लगभग साढ़े छह बजे वर्सोवा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया.

निर्देशक डेविड धवन और सुभाष घई, गीतकार-कवि जावेद अख्तर और अभिनेता अनुपम खेर, सलमान खान, अर्जुन कपूर, रणवीर कपूर, अभिषेक बच्चन, तबू और शिल्पा शेट्टी सहित फिल्म उद्योग के उनके कई मित्रों और सहकर्मियों ने आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, सतीश कौशिक के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर रही. पीएम मोदी ने उनके निधन पर ट्वीट कर दुख प्रकट करते हुए शोक जताया.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंःSatish Kaushik Demise : जब आया हार्ट अटैक तब कहां थे सतीश कौशिक और कैसे हुई मौत? यहां जानें सबकुछ

Last Updated : Mar 9, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details