दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Captain Miller New Poster: धांसू बैकग्राउंड के साथ धनुष-शिव राजकुमार का पोस्टर Out, इस एक्टर के बर्थडे पर रिलीज होगा फिल्म का टीजर - एक्टर धनुष

'कैप्टन मिलर' के मेकर्स ने फिल्म से एक नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में धनुष और शिव राजकुमार को एक-दूसरे के अपोजिट दिखाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 6:30 PM IST

हैदराबाद: धनुष की आगामी फिल्म 'कैप्टन मिलर' एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है. एक्टर के लुक, पोस्टर और सितारों से सजी कास्ट सुर्खियों में छाई हुई है. वहीं अब, मेकर्स ने पैन इंडियन फिल्म में वॉर बैकग्राउंड के साथ धनुष और शिव राजकुमार का एक नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि फिल्म का टीजर एक्टर के जन्मदिन पर जारी किया जाएगा.

फिल्म मेकर ने ट्विटर हैंडल पर धनुष और शिव राजकुमार का नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में तमिल स्टार और कन्नड़ एक्टर एक-दूसरे के अपोजिट फेस करके खड़े हैं. वहीं, वॉर बैकग्राउंड में कुछ सैनिकों को हाथ में गन के साथ दिखाया गया है. धनुष जहां मशीन गन लिए खून से लथपथ दिख रहे हैं, वहीं शिव राजकुमार सूट में गन के साथ पोज देते दिख रहे हैं.

कैप्टन मिलर का टीजर धनुष के जन्मदिन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. टीजर की घोषणा की तारीख वाला एक नया पोस्टर साझा करते हुए, फिल्म मेकर्स ने बयान दिया था कि कैप्टन मिलर टीजर 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगा.

कैप्टन मिलर 1930 के दशक की भारत के डार्क ह्यूमर पर आधारित होगा. फिल्म में कन्नड़ एक्टर शिवा राजकुमार और तेलुगू एक्टर संदीप किशन अहम भूमिका में नजर आएंगे. प्रियंका अरुल मोहन भी मुख्य भूमिका में हैं. जॉन कोककेन और निवेदिथा सतीश को-स्टार्स के रूप में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details