मुंबई :'दृश्यम' में अंजू की भूमिका निभाने वाली इशिता दत्ता शेठ और वत्सल शेठ के घर में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. नवंबर 2017 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में कपल ने शादी की थी. उसके बाद कपल ने सोशल मीडिया पर पेरेंट्स बनने की खबर साझा की थी, जिसके बाद उनके फैंस ने उन्हें गुड न्यूज के लिए खूब सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी. वहीं, कुछ समय पहले ही इशिता ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें वह बेबी बंप और वत्सल के साथ नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली इशिता ने दिल वाली इमोजी के साथ अपने क्वालिटी टाइम की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कपल समुंद्र किनारे सूर्य के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में इशिता और वत्सल प्रिंटेड ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में वत्सल को घूंटने पर बैठक कर इशिता के बेबी बंप पर किस (Kiss) करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, इशिता मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.