दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

AskSRK : 'जवान' में बाल्ड लुक पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, 'किंग खान' ने बताया 2024 का प्लान - Ask SRk twitter session

AskSRK : शाहरुख खान इस वक्त ट्विटर पर हैं और अपने फैंस को फिल्म जवान के प्रीव्यू से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. साथ ही अपने फैंस के अजीबो-गरीब सवालों का भी जवाब दे रहे हैं.

AskSRK
शाहरुख खान का जवाब

By

Published : Jul 13, 2023, 1:12 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान की खुशी फिल्म जवान के प्रीव्यू के रिलीज के बाद से सातवें आसमान पर है. शाहरुख के फैंस के बीच जवान का प्रीव्यू छा गया है. इतना ही नहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी जवान का प्रीव्यू देख हिल गए हैं. अब जवान का प्रीव्यू रिलीज होने के बाद शाहरुख खान AskSRK सेशन के तहत ट्विटर पर अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और जवान के प्रीव्यू और फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस फैंस शेयर कर रहे हैं. अभी आधे घंटे पहले ही शाहरुख खान ट्विटर पर आए हैं और जवान के प्रीव्यू को लेकर उनके सामने सवालों की झड़ीं लग चुकी हैं.

शाहरुख खान का जवाब

इन सवालों में सबसे अहम सवाल यह हैं कि किंग खान की पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम खान को उनकी अपकमिंग फिल्म जवान का प्रीव्यू कैसा लगा. एक फैन ने शाहरुख खान से उनके बाल्ड लुक पर उनका रिएक्शन जाना है. एक फैन ने पूछा कि क्या फिल्म में अरिजीत सिंह को कोई गाना है. वहीं, एक फैन ने पूछा है कि फिल्म जवान और डंकी के बाद साल 2024 में आपका क्या प्लान है? आइए जानते हैं इन सवालों समेत शाहरुख खान ने अपने फैंस किन-किन सवालों के क्या-क्या जवाब दिए हैं.

सवाल -गौरी खान और अबराम खान को कैसा लगा ट्रेलर?

जवाब- शाहरुख खान ने कहा कि उनकी पत्नी गौरी खान को फिल्म जवान का ट्रेलर बेहद पंसद आया है और अबराम भी इसे बार-बार देख रहा है.

शाहरुख खान का जवाब

सवाल- सर, आपका बाल्ड लुक छा गया, आपको कैसा लगा?

जवाब- शाहरुख ने कहा कि मुझे यकीन नहीं था, लेकिन मैं भी अपने इस लुक से खुश हूं.

शाहरुख खान का जवाब
शाहरुख खान का जवाब
शाहरुख खान का जवाब
शाहरुख खान का जवाब

सवाल- सर, मेट्रो में बेकरार करके हमें, यू ना जाइए पर आपका डांस मस्त था, कैसे किया?

जवाब- इस पर शाहरुख खान ने कहा कि यह आडिया सर एटली का था और वह बेहद शानदार डायरेक्टर हैं.

शाहरुख खान का जवाब
शाहरुख खान का जवाब
शाहरुख खान का जवाब
ये भी पढे़ं : SRK Tattoo: 'जवान' के ट्रेलर में दिखा शाहरुख खान की कनपटी पर टैटू का खुलासा, अंदर तस्वीर में देखें क्या लिखा है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details