मुंबई:हाल ही में आयोजित नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर की उद्घाटन इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों का जमघट लगा था. इस कड़ी में कई सितारे अपने फ्रेंड्स से काफी दिनों बाद मिले और उन्होंने जमकर मस्ती की. सोशल मीडिया पर एनएमएसीसी इवेंट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आर्यन खान, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर और शनाया कपूर बातें करते नजर आ रहे हैं. बॉन्डिंग की वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि वायरल वीडियो में एक ग्रुप में शनाया, आदित्य, अनन्या और आर्यन खान खड़े हैं. शनाया और उनका ग्रुप किसी बात पर हंसता नजर आ रहा है. इस पर फैंस ने कमेंट करते हुए कहा कि आर्यन और शनाया निश्चित रूप से डेटिंग कर रहे हैं'. ग्रैंड इवेंट में हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां एक साथ एक छत के नीचे नजर आई थीं और फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और यंग एक्टर्स का ग्लैमरस अंदाज वैसे भी सुर्खियों में छा गया था. अनन्या पांडे, आर्यन खान, सुहाना खान, शनाया कपूर भी इस इवेंट के लिए ग्लैमरस अंदाज में पहुंचे थे.