दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनुष्का-विराट ने यहां देखा 'आखिरी सूर्योदय', अब नए साल का जश्न मनाएगा स्टार कपल - अनुष्का शर्मा आखिरी सूर्योदय

बॉलीवुड स्टार्स ने नए साल 2023 के जश्न की पूरी तैयारी कर ली है. इस जश्न को खास बनाने के लिए कोई दुबई तो कोई थाईलैंड पहुंचा है. अब बॉलीवुड-क्रिकेट की स्टार जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की न्यू ईयर वेकेशन से खूबसूरत तस्वीर सामन आई हैं.

anushka sharma and virat kohli
अनुष्का-विराट की फोटो

By

Published : Dec 31, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 11:50 AM IST

मुंबई:स्टार कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी नए साल 2023 को खास अंदाज में मनाने की पूरी तैयारी कर ली है. हाल ही में कपल ने न्यू ईयर मनाने के लिए दुनिया के एक खास प्लेस के लिए उड़ान भरी थी. नए साल के जश्न के लिए कपल अपनी लाडली बेटी वामिका को लेकर भी पहुंचा है. अब जहां यह स्टार जोड़ी नए साल मनाएगी, वहां से कपल की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरं स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का ने शेयर की हैं.

अनुष्का शर्मा का पोस्ट

स्टार कपल की कूल कैमिस्ट्री

बता दें, अनुष्का-विराट साल 2023 को दुबई में सेलिब्रेट करने वाले हैं. दोनों बीते दिनों से यहां ठहरे हुए हैं. बीती 30 दिसंबर की रात और 31 दिसंबर की सुबह से कपल की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. अनुष्का शर्मा ने स्टार पति विराट संग बीती रात की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कपल की ड्रेसिंग ट्यूनिंग मैच कर रही है. कपल को ब्लैक कॉस्ट्यूम मैचिंग में देखा जा रहा है. इस तस्वीर को शेयर अनुष्का ने लिखा है, यह शहर, हम और बीती रात'.

कपल का 'आखिरी सूर्योदय'

इससे पहले विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका संग एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें ये तीनों सूर्योदय के नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर विराट ने लिखा है, 'साल 2022 का आखिरी सूर्योदय'. अब कपल के फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

फैंस के कमेंट्स

अनुष्का-विराट के न्यू ईयर वेकेशन की तस्वीरों पर फैंस का प्यार देखते ही बन रहा है. विराट ने जो तस्वीर शेयर की है उस पर 3 लाख 63 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और अनुष्का ने जो थोड़ी देर पहले ही बीती रात की तस्वीर शेयर की है, उस पर 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

अनुष्का-विराट के फैंस उन्हें नए साल की बधाई दे रहे हैं और वहीं एक यूजर ने लिखा है, विराट भाई पंत का एक्सीडेंट हुआ है, उनका हालचाल ले लो'.

ये भी पढे़ं : नए साल का जश्न मनाने दुबई गईं अजय देवगन की बेटी ने दोस्तों संग जमकर किया डांस

Last Updated : Dec 31, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details