'आरआरआर' राम चरण पोलिंथ बूथ पर पहुंचे और उन्होंने वोट डाला.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: महेश बाबू ने स्टार वाइफ संग डाला वोट, कपल ने लोगों से की ये अपील - एसएस राजामौली तेलंगाना चुनाव 2023
Published : Nov 30, 2023, 8:17 AM IST
|Updated : Nov 30, 2023, 7:10 PM IST
17:16 November 30
राम चरण ने डाला वोट
15:34 November 30
महेश बाबू ने डाला वोट
साउथ सुपर स्टार महेश बाबू विधानसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने जनता से वोट डालने की अपील की.
15:31 November 30
15:10 November 30
वोट देने पहुंचे एक्टर ब्रह्मानंदम
एक्टर और कॉमेडियन ब्रह्मानंदम वोट डालने के लिए पहुंचे और उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की.
15:00 November 30
मनोज मंचू ने डाला वोट
साउथ एक्टर मनोज मंचू पोलिंग बूथ पहुंचे और उन्होंने वोट डाला. इसके साथ उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की.
14:32 November 30
14:19 November 30
तेलुगू एक्टर जगपति बाबू ने दिया वोट
तेलुगु एक्टर जगपति बाबू ने हैदराबाद के फिल्म नगर सांस्कृतिक केंद्र मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद तेलुगु एक्टर ने मीडिया को पोज देते दिखें.
14:15 November 30
वोट देने जुबली हिल्स पहुंचे विजय देवरकोंडा
साउथ क्यूट विजय देवरकोंडा तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल पहुंचे. इस दौरान एक्टर को मीडिया से वे घिरे दिखें.
13:03 November 30
बहुत सारा एक्सपेक्टेशन- राम पोथिनेनी
हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद राम पोथिनेनी ने कहा, 'उम्मीद से ज्यादा, यह आशा के बारे में है. यह केवल इस बारे में नहीं है कि आप क्या चाहते हैं.'
12:37 November 30
एक्टर नानी ने डाला वोट
वोट डालने के बाद एक्टर ने कार के अंदर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वोट के निशान को दिखाया है और लिखा है, 'डन'.
12:36 November 30
मतदान केंद्र पर लाइन खड़े दिखें एक्टर नानी
एक्टर नानी ने गाचीबोवली के जिला परिषद हाई स्कूल में अपना वोट डालकर अपनी नागरिक जिम्मेदारी पूरी की. इस दौरान नानी को लाइन में खड़े अपने पारी का इंतजार करते हुए देखा गया.
12:31 November 30
पैन इंडिया के ब्लॉकबस्टर प्रोड्यूसर ने भी दिया वोट
पैन इंडिया के ब्लॉकबस्टर प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने जिम्मेदारी पूर्वक गौरी शंकर कॉलोनी, रोड नंबर 11 में अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया. वोट के बाद प्रोड्यूसर ने अपने दोस्त के साथ तस्वीरें शेयर की है और लिखा है, 'आइए आज वोट पर ध्यान केंद्रित करें.'
12:29 November 30
रवि तेजा ने दिया वोट
मास महाराजा रवि तेजा ने नागरिक कर्तव्य का पालन करते हुए, न्यू एमएलए और एमपी कॉलोनी, जुबली हिल्स के मतदान केंद्र पर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग किया. वोट देने के बाद अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की.
11:07 November 30
डायरेक्टर आर्य सुक्कू ने दिया वोट
ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर आर्य सुक्कू और उनकी पत्नी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
10:59 November 30
राज्य के लिए अपनी 'सही' जिम्मेदारी का पालन- साई धर्म तेज
साउथ स्टार साई धर्म तेज ने भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने नागरिक होने का फर्ज पूरा किया है. उन्होंने वोट डालने के बाद, एक्स पर अपने तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'अपने राज्य और अपने देश के लिए अपनी 'सही' जिम्मेदारी का पालन किया. क्या आपने वोट दिया?'
10:54 November 30
नंदमुरी कल्याण ने किया मताधिकार का प्रयोग
नंदमुरी कल्याण ने बंजारा हिल्स मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
10:51 November 30
नाइट्रो स्टार सुधीर बाबू ने दिया वोट
नाइट्रो स्टार सुधीर बाबू और उनकी पत्नी पद्मिनी प्रियदर्शिनी ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय, दरगाह में अपना वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया
10:49 November 30
नागार्जुन समेत इन स्टार ने डाला वोट
नागार्जुन, युवासम्राट चैतन्य अक्किनेनी और अमाला अक्कीनेनी के साथ जुबली हिल्स में सरकारी महिला छात्रावास में अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने पहुंचे.
10:09 November 30
वोट डालकर राणा दग्गुबाती ने निभाई अपनी नागरिकता की जिम्मेदारी
'बाहुबली' स्टार राणा दग्गुबाती हैदराबाद के एफएनसीसी में अपना वोट डालकर अपनी नागरिक जिम्मेदारी पूरी की. मतदान केंद्र से बाहर निकलते समय साउथ स्टार को कैमरे में कैद किया गया.
09:30 November 30
वेंकटेश दग्गुबाती ने दिया वोट
साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने हैदराबाद प्रेसीडेंसी डिग्री और पीजी कॉलेज में अपना वोट डालकर अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाया. वोट डालने के बाद वे मीडिया से बात करते दिखें. साथ ही उन्होंने फोटो के लिए पोज भी दिए.
09:29 November 30
मतदान केंद्र पहुंचे साउथ एक्टर नितिन
साउथ एक्टर नितिन जुबली हिल्स क्लब में अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये. इस दौरान वे मीडिया को पोज देते हुए भी दिखें.
09:22 November 30
'RRR' के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने डाला वोट
'RRR' के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने वोट डालने के बाद एक्स पर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की है और लिखा, 'हमने किया? क्या आपने? प्राउड वोटर बने.'
08:59 November 30
वोट डालने फैमिली संग मतदान केंद्र पहुंचे एमएम कीरावानी
ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एमएम कीरावानी और परिवार के सदस्य जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल में मतदान के अधिकार का प्रयोग करने पहुंचें.
08:56 November 30
प्लीज अपना वोट जिम्मेदारी से डालें- अल्लू अर्जुन
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर किया है, जिसमें वे अपने वोटिंग के निशान को दिखाते नजर आ रहे हैं. मतदान केंद्र से तस्वीर साझा करते हुए साउथ स्टार ने लिखा है, 'प्लीज अपना वोट जिम्मेदारी से डालें.'
08:26 November 30
चिरंजीवी परिवार के साथ मतदान केंद्र पर स्पॉट
पुष्पा सुपरस्टार और RRR स्टार जूनियर एनटीआर के बाद साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी भी अपने मतदान का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें ब्लैक कलर के पारंपरिक ड्रेस में उनके परिवार के साथ देखा गया. उन्हें अपने परिवार के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर देखा गया. देखें वीडियो...
08:20 November 30
परिवार संग मतदान केंद्र पर पहुंचें जूनियर एटीआर
'RRR' सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ आए जुबली हिल्स स्थित ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला. देखें वीडियो...
08:04 November 30
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 119 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान आज, 30 नंवबर को सुबह 7 बजे शुरू हुआ. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतार में लगे हुए हैं. सुबह-सुबह सेलिब्रिटीज भी वोट डालने आ रहे हैं. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ वोट डालने पहुंचे. वहीं, रामचरण भी पत्नी उपासना के साथ वोट डालने पहुंचे. स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अल्लू अर्जुन ने जुबली हिल्स में बीएसएनएल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आम आदमी के पीछे खड़े स्टार ने अपनी बारी के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. वहीं, जूनियर एनटीआर ने भी वोट किया.