दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt : मौका सिर्फ एक बार ही मिलता है, फिर खुद को ही साबित करना पड़ता है, नेपोटिज्म पर बोलीं 'गंगूूबाई' - एक्ट्रेस आलिया भट्ट

Alia Bhatt On Nepotism: बार-बार फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर चर्चा होती है. एक बार फिर इन दिनों इस विषय पर चर्चा हो रही है. इस विषय पर आलिया भट्ट ने इस पर अपनी बात रखीं.

Alia Bhatt On Nepotism
एक्ट्रेस आलिया भट्ट

By

Published : May 11, 2023, 2:40 PM IST

मुंबई :एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म निर्माता महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की छोटी बेटी हैं. उन्होंने 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू की थी. बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट एक दशक से अधिक समय से इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के रूप में काम कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी हर फिल्म में कुछ नये अंदाज में दिखतीं है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म पर बहस पर खुलकर बातें कीं.

इस दौरान एक्ट्रेस ने स्वीकार किया किया कि उन्हें इंडस्ट्री में शुरू से स्पेशल ट्रिट किया जाता है. लेकिन इसका फायदा हर बार नहीं मिलता है. एक दो बार चांस मिलता है, लेकिन बाद में फिर से अपने आप को फ्रूफ करना पड़ता है. फिल्म हो या इवेंट उसके लिए मेहनत करती हूं. हर गलती पर अपने दोस्तों, फैंस और अन्य लोगों से मिले सुझावों पर विचार करती हूं. अपनी कमियों को पहचान कर उसे दूर करती हूं. इसके बाद वाले अपनी फिल्मों या अन्य मंचों पर सुधार के साथ 100 बेस्ट देने का प्रयास करती हूं.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि किसी अन्य व्यक्ति से तुलना आसान है. लेकिन बिना मेहनत और परफॉर्मेंस के कोई इंडस्ट्री में नहीं टिक सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हर किसी का सपना होता है. चाहे वह कोई बड़ा आदमी है या छोटा. सबके सपने एक हैं, सबकी चाहत एक है. बता दें कि आलिया भट्ट ने 2012 में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की सह-अभिनीत करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपनी शुरुआत की थी.

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट एक बार फिर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी लीड रोल में दिखेंगी.

ये भी पढ़ें-Alia Bhatt : लाडली राहा को इस चीज से बचाकर रख रहीं आलिया भट्ट, जानें क्या बोलीं 'गंगूबाई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details