दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Omg 2 को फैंस से मिले प्यार से खिला अक्षय कुमार का चेहरा, खिलाड़ी ने दिल खोलकर कहा थैंक्यू - ओएमजी 2 को फैंस को मिला प्यार

बीते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की OMG 2 को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म रिलीज के फर्स्ट डे पर ही फैंस के जोरदार रिस्पॉन्स से खुश होकर अक्षय ने सोशल मीडिया के माध्यम से थैंक्यू कहा है.

OMG 2
ओएमजी 2 को खूब मिल रहा है फैंस का प्यार

By

Published : Aug 12, 2023, 3:59 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म रिलीज के पहले दिन ही अक्षय की इस फिल्म को फैंस ने खूब प्यार दिया. जिसके रिस्पॉन्स में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दिल खोलकर थैंक्यू कहा है.

लगाए हर हर महादेव के नारे
लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद ओएमजी 2 से अक्षय की किस्मत चमकती हुई नजर आ रही है. फिल्म रिलीज के पहले दिन दर्शकों ने 'OMG 2' पर खूब प्यार लुटाया है. कई जगह पर फिल्म के पोस्टर पर मालाएं पहनाकर दूध चढ़ाया गया. इसके साथ ही मुंबई के गैलेक्सी थियेटर में हर हर महादेव के जोरदार नारे लगाए गए.

अक्षय ने किया दिल खोलकर थैंक्यू
अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर अक्षय ने फैंस को दिल खोलकर थैंक्यू कहा, कई फैंस ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपना प्यार जताया, कुछ वीडियो भी शेयर किए गए जिनमें फैंस पोस्टर के साथ फिल्म के लिए सेलिब्रेशन करते दिख रहे हैं. एक फैंन ने लिखा, 'आफ्टर वॉचिंग 'ओएमजी 2' हम कह सकते हैं कि अक्षय कुमार ने फिर से कर दिखाया. सिर्फ वही इस तरह के मुद्दे को हाईलाइट कर सकते हैं जो कि हमारी सोसाइटी से काफी रिलेट करता है'. वहीं एक ने लिखा, 'ओएमजी 2' हर सिनेमा लवर को यह फिल्म देखनी चाहिए'.

वहीं अक्षय ने इन सब को रीट्वीट करते हुए सबको दिल खोलकर थैंक्यू कहा है. 'ओएमजी 2' में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल भी मुख्य भूमिकाओं में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details