Time Magazine 100 Impact Award : अवॉर्ड फंक्शन में आयुष्मान खुराना ने किया भगवद गीता का पाठ, फैंस बोले- So Proud - आयुष्मान खुराना भगवद गीता
एक्टर आयुष्मान खुराना ने टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की. एक्टर ने अवॉर्ड फंक्शन में भगवद गीता का पाठ किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सिंगापुर:फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर और हालिया रिलीज 'ड्रीम गर्ल-2' की शानदार परफॉर्मेंस से गदगद आयुष्मान खुराना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया यूजर्स भर भरकर कर रहे हैं. वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का है, जिसमें एक्टर भगवद गीता का पाठ करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों और भगवद गीता पाठ का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो टाइम मैगजीन 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड का है. सिंगापुर में आयोजित इवेंट में अवॉर्ड लेते समय आयुष्मान ने भगवद गीता के एक श्लोक का पाठ किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा 'एक इंसान और एक कलाकार के रूप में मेरे उद्देश्य को मान्य करने के लिए टाइम को धन्यवाद! इस ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं बहुत आभारी हूं. इसके साथ ही अवॉर्ड फंक्शन में एक्टर ने कहा कि मैं हमारे भारतीय हिंदू धर्मग्रंथ और मार्गदर्शक - भगवद गीता के श्लोक कर्मण्ये वाधिकारस्ते, मा फलेषु कदाचना, मा कर्मफलाहेतुर भूर्मा, ते संगो स्तवकर्मणि श्लोक का पाठ करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि यह श्लोक निःस्वार्थ कर्म का मतलब बताता है. उन्होंने कहा कि यह श्लोक बताता है कि फल की चिंता के बिना ही कर्म करो फल की चिंता मत करो.
आयुष्मान प्रतिष्ठित वैश्विक प्रोग्राम में भारत को रिप्रेजेंट कर रहे थे. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान की हालिया रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन रहा. एक्टर की यह पांचवीं 100 करोड़ी फिल्म है.