मुंबई:'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह राजनाथ सिंह के साथ खड़े और किसी विषय पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर कर रक्षा मंत्री को धन्यवाद भी दिया है.
अनुपम खेर ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, बोले- आपसे मिलना सम्मान की बात है - Anupam Kher
Anupam Kher meets Rajnath Singh : एक्टर अनुपम खेर ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. एक्टर ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Published : Dec 28, 2023, 10:40 PM IST
द कश्मीर फाइल्स एक्टर अनुपम खेर ने राजनाथ सिंह के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में लिखा हमारे देश के ऊर्जावान रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह से मिलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात थी. राजनाथ सिंह जी से अपने आवास पर मुलाकात हुई. हमारे रक्षा बलों के अलावा विभिन्न विषयों के बारे में उनका ज्ञान विशाल और गहरा है. उनके साथ बहुत बढ़िया सीखने का अनुभव रहा और आपकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए धन्यवाद सर! जय हिन्द! राजनाथ सिंह बीजेपी.
शेयर्ड तीन तस्वीरों की सीरीज में से एक में राजनाथ सिंह के साथ अनुपम खेर खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह किसी मुद्दे पर रक्षा मंत्री के साथ बातचीत कर रहे हैं. तस्वीरों में खेर ब्लू जींस के साथ ब्लैक कलर की पफर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, रक्षा मंत्री व्हाइट-कुर्ता पायजामा और बेज चेक वाली जैकेट पहने थे. इस बीच अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी झोली में 'सिग्नेचर' इमरजेंसी' के साथ ही मेट्रो...इन डिनो' भी है.