दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

इंद्रपुरी पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार

इंद्रपुरी थाना पुलिस (Indrapuri police ) ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार (Arrested Liquor Smuggler) किया है, जो इलाके का बीसी भी है. आरोपी का नाम राजेश है. वह जेजे कॉलोनी, इंद्रपुरी का रहने वाला है. उस पर पहले से पांच मामले दर्ज हैं.

इंद्रपुरी थाना पुलिस
इंद्रपुरी थाना पुलिस

By

Published : Jun 7, 2021, 10:05 PM IST

नई दिल्लीः इंद्रपुरी थाना पुलिस (Indrapuri police ) ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार (Arrested Liquor Smuggler) किया है, जो इलाके का बीसी भी है. पुलिस ने उसके पास से 288 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है.

दरअसल, इंद्रपुरी थाने के हेड कांस्टेबल शाहिद अहमद, कांस्टेबल हरविंदर और नरेश इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वे जेजे कॉलोनी में पहुंचे, तो देखा एक व्यक्ति लकड़ी के बक्से को घर के अंदर रखने की कोशिश कर रहा है. यह देखकर, जब पुलिस टीम ने उससे पूछा, तो वह घबरा गया और पुलिस से बॉक्स को छिपाने के लिए उस पर कपड़ा डालने लगा.

संदेह होने पर पुलिस ने, जब आरोपी राजेश से पूछताछ की, तो वह इलाके का बीसी निकला. लकड़ी के बक्से की तलाशी ली गई, तो उससे 288 क्वार्टर अवैध शराब निकला. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-मोहन गार्डन : Auto lifting के मामले में रिसीवर सहित 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details