नई दिल्ली: बिंदापुर थाने की टीम ने चोरी किये गए 2 मोबाइल फोन बरामद कर लिये हैं. इस मामले में 2 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
बिंदापुर पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल किये बरामद - बिंदापुर पुलिस ने मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया
बिंदापुर थाना पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मोबाइल चोरी के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके द्वारा चोरी किये गए मोबाइल फोन भी बरामद कर लिये हैं.
ये भी पढ़ेंःWeekend curfew Update: 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रो, दो रूटों पर 30 मिनट का इंतजार
डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार, बिंदापुर थाने के हेड कांस्टेबल राधेश्याम और ईश्वरी लाल की टीम ने मोबाइल फोन चोरी के अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से फोन भी बरामद कर लिये हैं. पुलिस ने ई-बीट बुक की सहायता से संदिग्ध की पहचान की और टेक्निकल सर्विलांस से दोनों मोबाइल को बरामद कर लिया. आरोपियों की पहचान आबिद और खालिद रज़ा के रूप में हुई है. आबिद द्वारका का रहने वाला है. खालिद रज़ा राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.