नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:55 घंटे के लॉकडाउन में जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तरीके से असरदार बनाए जाने के लिए सड़कों पर पुलिस नजर आ रही है, तो वहीं खुद आम नागरिक भी लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा के सभी मुख्य बाजार आज बंद है, जिसमें सिर्फ जरूरी चीजों के दुकानें ही खुली हुई है. लोग भी सिर्फ जरूरी सामान लेने के लिए घरों से निकल रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा: 55 घंटे के लॉकडाउन का दिखा असर, घरों से कम ही निकले लोग - Effect of lockdown in U.P.
यूपी सरकार ने कोरोना से बचने के लिए हर हफ्ते शनिवार और रविवार के दिन पूर्ण लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए थे, जिसका ग्रेटर नोएडा में बखूबी पालन किया जा रहा है.
जरूरी सामान में किराने की दुकान मेडिकल स्टोर और शराब की दुकान खुली है. आम जनता भी कोरोना वायरस बीमारी से बचने के लिए खुद को घरों में ही रहना ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं. क्योंकि सभी का मानना है कि बाहर निकलने से कोरोना जैसी इस भयानक बीमारी से नहीं बचा जा सकता है.
लॉकडाउन का कराया जा रहा कड़ाई से पालन
प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश में रविवार और शनिवार को 55 घंटे का लॉकडाउन शुरू किया था. जिसमें सिर्फ जरूरी सामान से जुड़ी दुकानें ही खुलेंगी उसके अलावा इंडस्ट्रियल कारखाने भी खुलेंगे. लेकिन कार्यक्रम को खोलने से पहले कोविड-19 के नियमों का पालन फैक्ट्री मालिकों को कराना आवश्यक होगा.