दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, लूट और चैन स्नैचिंग की वारदात को देते थे अंजाम

नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदातों के साथ ही चैन स्नैचिंग की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों की ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख थाना क्षेत्र (Bisrakh Police Station Area) में उस समय मुठभेड़ हुई, जब पुलिस लॉकडाउन (Lockdown) और कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) के तहत चेकिंग अभियान (Checking Campaign) क्षेत्र में चला रखा था.

Noida: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
Noida: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

By

Published : Jun 6, 2021, 1:51 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदातों के साथ ही चैन स्नैचिंग की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों की ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख थाना क्षेत्र (Bisrakh Police Station Area) में उस समय मुठभेड़ हुई, जब पुलिस लॉकडाउन (Lockdown) और कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) के तहत चेकिंग अभियान (Checking Campaign) क्षेत्र में चला रखा था. इसी दौरान रोजा रोड के पास एक बाइक पर दो युवक सवार दिखे और पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज करते हुए, पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. जिस पर पुलिस ने पीछा कर जवाबी कार्रवाई की तो दोनों बदमाशों को गोली लगी और घायल हुए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

Noida: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

ये भी पढ़ें-Noida Honey Trap: दो महिलाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार

तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच रोजा रोड 6 प्रतिशत पर हुयी. मुठभेड में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से अपाचे बाइक, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और लूट के चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें-Okhla: स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद



पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूट और चोरी की वारदातों के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात की गई है. यह पूर्व में कई बार दिल्ली सहित अन्य जगहों से जेल जा चुके हैं. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details